TOP 50 New Killer Attitude Status, Killer Status in Hindi — SayariHub.com
Killer Attitude Status — हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट में। इस पोस्ट में आपको कई सारी Attitude Status मिलेंग। जिसको पढ़ के आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। इस पोस्ट में आपको Killer Attitude Status in Hindi जैसी कई सारे स्टेटस जैसे Attitude Killer और Royal Attitude Status in Hindi मिलेंगे। इसलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना और आपको स्टेटस कैसे लगे वो हमें निचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखना।
Killer attitude status
मुझे शौक है बिना वजह मुस्कुराने का,
और लोगो को ऊपर से निचे तक जलाने का !!
“मै तो ताश के इक्के के समान हूँ,
जिसके सामने राजा भी झुकता है.”
पैसोकी बात ना कर पगली….
जितना तुने देखा नहीं होगा…
उतना मैने उधार ले रखा है
हम उन लडको मे से नहीं
जो कनपटी पे बंदूक रखकर I LOVE U बुलवाते, है
हमारे तो स्टेटस पढते ही
लडकियाँ मेसेज में लिखती है I LOVE YOU!!
Killer Status in Hindi
जो गुरुर और रुतबा कल था, वो आज भी हैं और आगे भी रहेगा
मेरा Attitude कोई Calendar नही जो हर साल बदल जायेगा..
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!
जरूर पढ़े:- Attitude Shayari Boy in Hindi — [50+]Attitude Shayari Images
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा ,
तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।
तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी,
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है।
Attitude Status
दुस्मन बोला बड़ी महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी.
तो हमने भी बोला सस्ती तो हम “COFFEE” भी नहीं पीते.
कुछ इसलिए भी खामोश रहता हूँ की
जब बोलता हूँ तो धजियाँ उड़ा देता हूँ.
तू जिस शहर में अकड़ दिखाता है
मैं उस शहर का नवाब हूं,
तू छोटे अभी अभी बिगड़ा है
मैं बचपन से ख़राब हूं।
वक़्त का इंतज़ार कीजिए जनाब,
इस बार हम नहीं,
आप हमसे मिलने आएंगे।
Attitude Killer Status
खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से,
रियासते गयी है रूतबा नही, रौब ओर खोफ आज भी वही हें |
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे ,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।
जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते है।
सुन पगली मुझसे शादी कर ले रानी बन के रहेगी,
वर्ना ज़िन्दगी भर सरकारी नल पे पानी भरते रहेगी !!
Royal Attitude Status in Hindi
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन, निवेदन
और फिर ना माने तो दे दना-दन
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगली,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती
शेर की भुख और हमारा लुक दोनो ही जानलेवा है,
रानी नहीं तो क्या हूआ,
यह बादशाह आज भी लाखों दिलों पर राज करता हैं |
राज तो हमारा हर जगह पे है।
पसंद करने वालों के दिल में,
और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
इस शायरी को पढके आपके रोंगटे खड़े हो गए हो और आप पूरी शायरी पढ़ना चाहते हो तो , आप हमारी वेबसाइट “ SAYARIHUB ” से इससे पूरी पढ़ सकते हो.